हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ठप पड़ा काम तो व्यापारी बोले- कमल का फूल हमारी भूल - सोनीपत व्यापारी बीजेपी बोर्ड

व्यापारी ने दुकान बंद करने के बाद दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाया है, जिसमें लिखा है कि कमल का फूल हमारी भूल है.

sonipat businessman blame bjp
काम ठप हुआ तो व्यापारी ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा!

By

Published : Mar 4, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 6:33 PM IST

सोनीपत:बीजेपी सरकार आज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रही है, लेकिन सोनीपत के गोहाना रोड पर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सरकार के आत्मनिर्भर होने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. सोनीपत में एक व्यापारी ने कुछ महीने पहले आइसक्रीम और मिठाई बनाने का लघु उद्योग लगाया था, लेकिन अब उस व्यापारी ने वो उद्योग बंद कर दिया है.

व्यापारी ने दुकान बंद करने के बाद दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाया है, जिसमें लिखा है कि हमने दो बार सोनीपत से बीजेपी के एमएलए और मंत्री बनाए, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण मुझे अपना उद्योग बंद करना पड़ रहा है. पहले कोरोना की मार और अब महंगाई की मार ने व्यापारियों का दम निकाल दिया है. बोर्ड पर लिखा है कि कमल का फूल हमारी भूल है.

काम ठप हुआ तो व्यापारी ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा!

ये भी पढ़िए:निगमों में भाजपा के मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर को लेकर चंडीगढ़ में हुई बैठक

व्यापारी अनमोल राणा ने बताया कि पहले कोरोना की मार और अब उनका तैयार माल दिल्ली नहीं जा पा रहा है, जिसके कारण वो अपनी दुकान को बंद कर रहा है. इस दौरान ने व्यापारी ने सरकार को भी जमकर कोसा और कहा कि सरकार आत्मनिर्भर होने की बात तो करती है, लेकिन उनकी गलत नीतियों के कारण व्यापारियों को रोजगार का खतरा बढ़ गया है. इतनी महंगाई में व्यापारी क्या करेगा? गैस सिलेंडर, बिजली, पानी और तेल सब कुछ महंगा है और उसके बाद हमारा तैयार माल भी दिल्ली नहीं जा पा रहा है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details