सोनीपत:बीजेपी सरकार आज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रही है, लेकिन सोनीपत के गोहाना रोड पर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सरकार के आत्मनिर्भर होने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. सोनीपत में एक व्यापारी ने कुछ महीने पहले आइसक्रीम और मिठाई बनाने का लघु उद्योग लगाया था, लेकिन अब उस व्यापारी ने वो उद्योग बंद कर दिया है.
व्यापारी ने दुकान बंद करने के बाद दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाया है, जिसमें लिखा है कि हमने दो बार सोनीपत से बीजेपी के एमएलए और मंत्री बनाए, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण मुझे अपना उद्योग बंद करना पड़ रहा है. पहले कोरोना की मार और अब महंगाई की मार ने व्यापारियों का दम निकाल दिया है. बोर्ड पर लिखा है कि कमल का फूल हमारी भूल है.