सोनीपत में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, देश की सुरक्षा में लगा रहा था सेंध सोनीपत : सेक्टर 27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुपरमैक्स सोसाइटी में उस समय हड़कंप का माहौल देखने को मिला जब मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम और टेलिकॉम विभाग के अधिकारियों ने ब्लॉक बी के फ्लैट नंबर 1007 में अवैध रूप से चलाए जा रहे टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया.
अफसरों के उड़े होश : जैसे-जैसे अधिकारियों ने इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच की तो उनके होश उड़ाने लगे. ये टेलीफोन एक्सचेंज देशद्रोह के मुकदमे में जमानत पर बाहर आया विकास नाम का एक आरोपी चला रहा था.
ये भी पढ़े :Sonipat Crime News : सोनीपत में ठगों से रहें सावधान, मोबाइल पर बगैर मैसेज के उड़ा दिए खाते से लाखों रुपए
पाकिस्तान से कॉल फॉरवर्ड : बताया जा रहा है कि आरोपी विकास मिडिल ईस्ट देशों के साथ-साथ पाकिस्तान से भी सीधे तौर पर कॉल फॉरवर्ड करता था. इसके साथ ही वो जहां राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा था, तो वहीं वो भारत सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहा था. अब सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
पाकिस्तान की मुस्लिम लड़की से की शादी : सोनीपत के गांव भेंसवाल के रहने वाले विकास ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रखी है और वो कई कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम भी कर चुका है. इसके अलावा विकास को टेलिकॉम के मामले में महारत हासिल है. साथ ही विकास ने पाकिस्तान में रह रही एक मुस्लिम लड़की के साथ शादी भी कर रखी है.
ये भी पढ़े :Sonipat Crime News: सोनीपत के बड़ी थाना में शिकायत फाड़कर पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई, 4 के खिलाफ मामला दर्ज
पहले भी दर्ज हो चुका है देशद्रोह का केस :सोनीपत में विकास पर पहले भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो चुका है. काफी लंबे समय तक विकास जेल में रहा और बाद में कोर्ट ने उसे जमानत पर छोड़ दिया. लेकिन जमानत पर बाहर आते ही विकास ने एक बार फिर अवैध रूप से सोनीपत के सेक्टर 27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुपरमैक्स सोसाइटी में एक अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज बना लिया. विकास इस टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए विदेशों से आने वाली फोन कॉल्स को सीधे तौर पर फॉरवर्ड करने लगा.
खंगाले जा रहे कॉल रिकॉर्ड्स : इस मामले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर रेड की गई और इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस तरह का टेलीकॉम एक्सचेंज चलाने के लिए भारत सरकार से एक लाइसेंस लेना होता है, जिसकी फीस लगभग 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है. लेकिन विकास ने ये फीस नहीं भरी थी और सीधे तौर पर पाकिस्तान समेत मिडल ईस्ट देशों से कॉल फॉरवर्ड कर रहा था. इस पूरे मामले में अब स्थानीय पुलिस भी जांच कर रही है और कॉल लॉग का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. फिलहाल विकास को सेक्टर 27 थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.