हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहले नगर निगम चुनाव के लिए सोनीपत प्रशासन तैयार, की गई ये तैयारियां

27 दिसंबर को सोनीपत में पहली बार नगर निगम चुनाव होने हैं और लगभग ढाई लाख वोटर अपने होने वाले मेयर का चुनाव करेंगे और उससे पहले जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला.

sonipat police flag march
पहले नगर निगम चुनाव के लिए सोनीपत प्रशासन तैयार, की गई ये तैयारियां

By

Published : Dec 23, 2020, 8:25 AM IST

सोनीपत: 27 दिसंबर को हरियाणा में नगर निकाय चुनाव होने हैं. इसके लिए सोनीपत प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर हर तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया और पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह रंधावा के नेतृत्व में पूरे शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला गया और अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया.

बता दें कि 27 दिसंबर को सोनीपत में पहली बार नगर निगम चुनाव होने हैं और लगभग ढाई लाख वोटर अपने होने वाले मेयर का चुनाव करेंगे और उससे पहले जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस को अधिकारियों ने सख्त आदेश दिए हैं कि शहर में 18 नाके लगाए जाएं. जिला प्रशासन ने 4 फ्लाइंग स्क्वायड, 4 एसएसटी टीम और 38 ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी चुनाव के लिए लगाई है.

पहले नगर निगम चुनाव के लिए सोनीपत प्रशासन तैयार, की गई ये तैयारियां

ये भी पढ़िए:मुख्यमंत्री के पहुंचते ही छावनी में तब्दील हुआ अंबाला शहर, घरों की छत पर चढ़े पुलिसकर्मी

सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होना है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. वोटिंग के लिए जिले में 245 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. एसपी जशनदीप रंधावा ने बताया कि सोनीपत से लगने वाले इंटर स्टेट और डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. शहर में 18 नाके चेकिंग के लिए लगाए गए हैं. 24 पेट्रोलिंग टीम की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details