हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत प्रशासन को 2588 कोविड स्वयंसेवकों की जरूरत, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन - कोरोना वायरस स्वयंसेवक समाचार सोनीपत

सोनीपत प्रशासन को कोरोना से लड़ाई के लिए 2588 स्वयंसेवक की आवश्यकता है. इच्छुक युवा संघर्ष सेनानी बनने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Sonipat administration needs 2588 volunteers for various fields
सोनीपत प्रशासन को स्वयंसेवकों की जरूरत

By

Published : Jun 16, 2020, 7:31 PM IST

सोनीपत: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उपजी आपदा की इस स्थिति में हरियाणा सरकार ने लोगों को जनसेवा का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है. कोविड-19 संघर्ष सेनानी (स्वयंसेवक) के रूप में आगे आकर आम जनमानस सहयोग कर सकते हैं. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने ये जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन को सोनीपत में 2588 संघर्ष सेनानियों की आवश्यकता है. इच्छुक युवा संघर्ष सेनानी बनने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के इच्छुक व्यक्ति ही पंजीकरण करवाएं. स्वेच्छा से जनसेवा करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए ये बढ़िया मौका है. स्वयंसेवकों को इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए. जिला प्रशासन को विशेष रूप से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े स्वयंसेवकों की आवश्यकता है. साथ ही सामान्य सेवाओं के लिए भी युवा पंजीकरण करवा सकते हैं, साथ ही हेल्पलाइन नंबर-1950 पर भी इस संदर्भ में जानकारी हासिल कर पंजीकरण करवा सकते हैं.

इन क्षेत्रों में स्वयंसेवक की जरूरत

इस संदर्भ में जिला परिषद के सीईओ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन को फिलहाल ढाई हजार से अधिक संघर्ष सेनानियों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इनमें 10 टेलिमेड वालंटियर, 102 नर्सिज वालंटियर, 82 डाक्टर्स वालंटियर, 167 इनफ्लूएंजा रिपोर्ट, 1428 जनरल वालंटियर और 638 सोशल वालंटियर और 161 पैरामेडिकल्स वालंटियर की जरूरत है. ये सेवाएं देने के इच्छुक संघर्ष सेनानी तुरंत प्रभाव से पंजीकरण करवाएं. सीईओ डॉ. संजय कुमार ने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे वैश्विक महामारी से निपटने में सहयोग करने के लिए आगे आएं.

ये भी पढ़ें- रोहतक में रहने वाले गुरुग्राम-दिल्ली के किरायेदारों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details