सोनीपत: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उपजी आपदा की इस स्थिति में हरियाणा सरकार ने लोगों को जनसेवा का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है. कोविड-19 संघर्ष सेनानी (स्वयंसेवक) के रूप में आगे आकर आम जनमानस सहयोग कर सकते हैं. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने ये जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन को सोनीपत में 2588 संघर्ष सेनानियों की आवश्यकता है. इच्छुक युवा संघर्ष सेनानी बनने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के इच्छुक व्यक्ति ही पंजीकरण करवाएं. स्वेच्छा से जनसेवा करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए ये बढ़िया मौका है. स्वयंसेवकों को इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए. जिला प्रशासन को विशेष रूप से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े स्वयंसेवकों की आवश्यकता है. साथ ही सामान्य सेवाओं के लिए भी युवा पंजीकरण करवा सकते हैं, साथ ही हेल्पलाइन नंबर-1950 पर भी इस संदर्भ में जानकारी हासिल कर पंजीकरण करवा सकते हैं.