सोनीपत:हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस नीति के दावे कर रही है. लेकिन, विभागों में तैनात भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी सरकार के दावों पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. सोनीपत एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक ऐसे ही रेवेन्यू विभाग के भ्रष्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जो कि एक किसान से जमीन के इंतकाल करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. गिरफ्तार पटवारी नवीन सोनीपत लघु सचिवालय की तहसील से गिरफ्तार किया गया है और अब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गिरफ्तार पटवारी नवीन से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव पिनाना का किसान रामकिशन अपनी एक जमीन का इंतकाल करवाना चाह रहा था. तो उसके गांव का पटवारी नवीन इंतकाल नहीं कर रहा था और इंतकाल की एवज में नवीन ने रामकिशन से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की तो रामकिशन ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो सोनीपत टीम ने उसको गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और उसे आज 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. उसके कब्जे से रिश्वत लिए हुए 5 हजार भी बरामद कर लिए गए हैं. सोनीपत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गिरफ्तार पटवारी नवीन से गहनता से पूछताछ कर रही है.