सोनीपत: गोहाना सीआईए ने गाड़ी लूटने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. बता दें कि सोनीपत और रोहतक जिले में हथियार के बल पर गाड़ी लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गोहाना सीआईए ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी गिरजा शंकर उर्फ बॉर्बी मध्य प्रदेश का रहने वाला है. 2 आरोपी रोहतक के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
तीनों आरोपी सेंट्रो कार में वारदात की फिराक में घूम रहे थे. आरोपियों से शक के आधार पर सीआईए गोहाना ने पूछताछ की. आरोपियों ने सीआईए गोहाना को कोई ठोस जवाब नहीं दिया.शक के आधार पर सीआईए गोहाना इनको थाने में ले आई. गहनता से पूछताछ की तो लूट की वारदातों का पता चला.