हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: गांव प्रीतमपुरा में दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

सोनीपत के गांव प्रीतमपुरा में बिजली के पोल में शाॉर्ट सर्किट होने से 2 एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई. किसान ने फसल में आग के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.

Sonipat Wheat Crop Fire
Sonipat Wheat Crop Fire

By

Published : Apr 2, 2021, 2:47 PM IST

सोनीपत: जिले से गुरुवार को दो एकड़ गेहूं की फसल के जलने का मामला सामने आया है. बता दें कि, गांव प्रीतमपुरा में बिजली के पोल में शाॉर्ट सर्किट होने से दो एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई.

किसान ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली विभाग की तरफ से खेतों में बिजली के पोल लगाए गए हैं. पोल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

सोनीपत के गांव प्रीतमपुरा निवासी जसपाल ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल पककर तैयार थी. वह गेहूं को काटने के लिए मशीन भी लेकर आए थे, लेकिन उससे पहले ही बिजली विभाग के द्वारा यहां पर पोल लगाए गए. बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई.

ये भी पढ़ें:गेहूं की कटाई से पहले दमकल विभाग ने आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए बनाई योजना

पीड़ित किसान ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी 14 एकड़ फसल जल गई थी. जिसकी एफआईआर भी दर्ज हुई थी, लेकिन बिजली विभाग कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसके कारण बार-बार फसल में आग लग जाती है.

किसान ने बताया कि हमें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि सरकार पहले से ही किसानों के हित में कार्य नहीं कर रही है. पीड़ित किसान ने बताया कि आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी में खेतों में आग लगने से गेहूं की कई एकड़ फसल जलकर हुई राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details