सोनीपत: जिले से गुरुवार को दो एकड़ गेहूं की फसल के जलने का मामला सामने आया है. बता दें कि, गांव प्रीतमपुरा में बिजली के पोल में शाॉर्ट सर्किट होने से दो एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई.
किसान ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली विभाग की तरफ से खेतों में बिजली के पोल लगाए गए हैं. पोल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
सोनीपत के गांव प्रीतमपुरा निवासी जसपाल ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल पककर तैयार थी. वह गेहूं को काटने के लिए मशीन भी लेकर आए थे, लेकिन उससे पहले ही बिजली विभाग के द्वारा यहां पर पोल लगाए गए. बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई.