सोनीपत: जेईई एडवांस का जैसे ही रिजल्ट आया, वैसे ही सोनीपत के हर्षवर्धन के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. हर्षवर्धन ने जेईई एडवांस में 9वां रैंक हासिल कर सबका मान बढ़ाया है. उसकी सफलता पर उसके स्कूल में भी खुशी की लहर है.
इस सफलता के बाद हर्षवर्धन के परिवार में खुशी का माहौल है और इस सफलता का श्रेय हर्षवर्धन ने आपने माता-पिता और आपने गुरुजनों को दिया. इस मौके पर हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मेरा छठा रैंक आ जाएगा, लेकिन इस रैंक से भी मैं खुश हूं. मैं अब मुंबई आईआईटी जाऊंगा.
सोनीपत के लाल का जेईई एडवांस में आया 9 वां रैंक उन्होंने कहा कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरे माता-पिता और मेरे अध्यापकों का हाथ है. अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि वो हर रोज 12 घंटे पढ़ता था, तब जाकर उनको ये मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने अन्य छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि सभी को मुकाम हासिल करने के लग्न से पढ़ाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम हुए जारी, 43204 छात्रों ने किया क्वालीफाई
वहीं हर्षवर्धन की मां सीमा और टीचर गीतांजलि कहना है कि हर्षवर्धन की सफलता से हमें बेहद खुशी है. हमें उसकी लग्न देखकर लग रहा था कि वो इस परीक्षा में अच्छी रैंक लाएगा. वो हर रोज कड़ी मेहनत करता था. उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता. मेहनत से सफलता मिलती है.