हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शराब घोटाला: सोनीपत सांसद बोले- मुझे जानकारी नहीं, गृहमंत्री जवाब देंगे - रमेश कौशिक शराब घोटाला

सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने शराब घोटाले के सवाल पर कहा कि मुझे जानकारी नहीं है. इस बारे में अनिल विज ही जानकारी देंगे.

Sonepat MP ramesh kaushik said on liquor scam - I do not know, Home Minister will answer
रमेश कौशिक, सांसद, बीजेपी

By

Published : Aug 8, 2020, 11:00 PM IST

गोहाना:चर्चित शराब घोटाले को लेकर गृह मंत्री अनिल विज और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आमने-सामने आ चुके हैं. विपक्ष पार्टियां मौजूदा सरकार को शराब घोटाले में जांच के नाम पर लीपापोती करने की बात कह रही है. वहीं शराब घोटाले को लेकर बीजेपी नेता भी मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं.

गोहाना के 8 गांव का दौरा कर रहे सांसद रमेश कौशिक ने शराब घोटाले पर कहा कि शराब के मामले में मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला या होम मिनिस्टर अनिल विज ही इस बारे में जवाब दे पाएंगे, क्योंकि मुझे शराब घोटाले की पूरी जानकारी नहीं है. शराब घोटाले पर फैसला तो सरकार को करना है.

शराब घोटाला मामले में क्या बोले सोनीपत के सांसद, देखिए वीडियो

गृह मंत्री ने गुरुवार को दी रिपोर्ट की जानकारी

आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान हुई शराब तस्करी की जांच को लेकर गठित की गई एसईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट गृह मंत्री अनिल विज को सौंप दी है. जिसमें आबकारी एवं कराधान विभाग से जुड़े अधिकारियों के ऊपर उंगली उठाई गई है. एसईटी ने 31 जुलाई 2020 को अपनी रिपोर्ट सौंपी. एसईटी ने अपनी 6 चैप्टर और 2000 पेज की रिपोर्ट में अनेक सिफारिश दी हैं. जिसको विज ने स्वीकार कर लिया है.

इस मामले में खुद गृह मंत्री ने कहा कि टीम ने पाया कि तत्कालीन आबकारी एवं कराधान आयुक्त शेखर विद्यार्थी ने जांच में कोई समुचित सहयोग नहीं किया. इतना ही नहीं सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान ठेके बंद करने के आदेश दिए थे, जिसके लिए उन्होंने कोई लिखित आदेश जारी नहीं किए. इसके अलावा विभाग की आबकारी नीति 2011-12 के अनुसार शराब की डिस्टलरी पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए थे, लेकिन आज तक इनकी कोई फीडबैक प्राप्त नहीं हुई.

क्या है शराब घोटाला?

सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. इस गोदाम में करीब 14 मामलों में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब रखी गई थी. लेकिन मुकदमों के तहत सील करके रखी गई शराब में से 5500 पेटियां लॉकडाउन के दौरान ही गायब हो गईं. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. गोदाम भूपेंद्र ठेकेदार का है. ठेकेदार भूपेंद्र ने बाद में खरखौदा थाने में सरेंडर कर दिया था.

कैसे हुई तस्करी?

सोनीपत के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक, खरखौदा में बाईपास पर शराब तस्करी के करीब 15 मामलों में नामजद भूपेंद्र का शराब गोदाम है. ये गोदाम भूपेंद्र ने अपनी मां कमला देवी के नाम पर काफी वक्त से किराए पर ले रखा है. आबकारी विभाग और पुलिस ने साल 2019 के फरवरी और मार्च में छापामारी की कार्रवाई करते हुए गोदाम में बड़े स्तर पर अवैध शराब पकड़ी थी. इसके साथ ही सात ट्रकों में पकड़ी गई शराब भी इस गोदाम में रखी गई थी.पुलिस अधिकारियों ने पहले कथित शराब माफिया भूपेंद्र से मिलीभगत कर उसके गोदाम को सील कर दिया.

उसके बाद जब्त की गई शराब को इसी गोदाम में रखवा दिया गया. इसी के बाद गोदाम से तस्करी का खेल शुरू हो गया. लापरवाही का आलम यह रहा कि ताले तोड़कर और दीवार उखाड़कर सील की गई शराब निकाली गई और बेच दी गयी. ये खेल चलता रहा. जबकि ऑन रिकॉर्ड गोदाम पर सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनात थी. अब शराब तस्करी की जांच को लेकर गठित की गई एसईटी अपनी जांच रिपोर्ट गृह मंत्री अनिल विज को सौंप दी है.

ये भी पढ़िए:सुरजेवाला का सीएम से सवाल: क्या रजिस्ट्री घोटाले को भी ठंडे बस्ते में डाला जाएगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details