सोनीपत:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शराब ठेकेदारों पर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लग रहा है. बता दें कि सोनीपत में सरकार ने कोविड-19 के चलते शाम 6 बजे से सभी बड़े बाजारों और दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन सरकारी आदेशों की परवाह नहीं करते हुए कुछ शराब के ठेके 6 बजे के बाद भी खुले रहते हैं.
बता दें कि प्रदेश में कोविड-19 का कहर लगातार जारी है. बता दें कि कल ही हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए थे कि पूरे प्रदेश भर के बाजार शाम 6 बजे के बाद बंद रहेंगे. जिससे कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन सोनीपत से कुछ ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं जो कि चौंकाने वाली हैं. सोनीपत में अधिकतर शराब के ठेके खुले मिले.