हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में सरकारी आदेशों की अवहेलना, शाम 6 बजे के बाद भी खुले मिले शराब के ठेके - सोनीपत सरकारी आदेश अवहेलना

सोनीपत में सरकार ने कोविड-19 के चलते शाम 6 बजे से सभी बड़े बाजारों और दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन सरकारी आदेशों की परवाह नहीं करते हुए कुछ शराब के ठेके 6 बजे के बाद भी खुले रहते हैं.

sonepat-liquor-contractors-accused-of-flogging-government-orders
सोनीपत:शराब ठेकेदारों पर लगा सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने का आरोप

By

Published : Apr 25, 2021, 10:53 AM IST

सोनीपत:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शराब ठेकेदारों पर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लग रहा है. बता दें कि सोनीपत में सरकार ने कोविड-19 के चलते शाम 6 बजे से सभी बड़े बाजारों और दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन सरकारी आदेशों की परवाह नहीं करते हुए कुछ शराब के ठेके 6 बजे के बाद भी खुले रहते हैं.

बता दें कि प्रदेश में कोविड-19 का कहर लगातार जारी है. बता दें कि कल ही हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए थे कि पूरे प्रदेश भर के बाजार शाम 6 बजे के बाद बंद रहेंगे. जिससे कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन सोनीपत से कुछ ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं जो कि चौंकाने वाली हैं. सोनीपत में अधिकतर शराब के ठेके खुले मिले.

सोनीपत में सरकारी आदेशों की अवहेलना, शाम 6 बजे के बाद भी खुले मिले शराब के ठेके

ये भी पढ़ें:पलवल में वीकेंड लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्जियां, खोले गए ठेके

मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि सेक्टर-14 की मार्केट में शराब का ठेका सोनीपत पुलिस के सामने भी खुला हुआ था.

ये भी पढ़ें:पानीपत में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्यों किए शराब के ठेके सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details