सोनीपत: विश्वभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सोनीपत स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है. जिले के सामान्य अस्पताल में तीन-तीन बिस्तर के महिला और पुरुष वार्ड बनाए गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को वायरस से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं.
सामान्य अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. किसी भी संदिग्ध की जांच के लिए तमाम उपकरण और प्राथमिक इलाज की सुविधाओं का भी इस वार्ड में इंतजाम किया गया है. वार्ड के अलावा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, आशा वर्कर्स लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
5 विदेशी यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
आइसोलेशन वार्ड की देखरेख कर रहे डॉ. संदीप लठवाल ने बताया कि इटली, जापान, चीन जैसे देशों से 5 यात्री सोनीपत पहुंचे थे, जिन्हें 28 दिन से ऊपर हो चुके हैं और वो बिल्कुल ठीक हैं. स्वास्थ्य विभाग उन सभी पर नजर बनाए हुए हैं.