हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर सोनीपत स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क - sonipat isolation ward corona virus

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद सोनीपत स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. सामान्य अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 6, 2020, 1:45 PM IST

सोनीपत: विश्वभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सोनीपत स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है. जिले के सामान्य अस्पताल में तीन-तीन बिस्तर के महिला और पुरुष वार्ड बनाए गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को वायरस से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं.

सामान्य अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. किसी भी संदिग्ध की जांच के लिए तमाम उपकरण और प्राथमिक इलाज की सुविधाओं का भी इस वार्ड में इंतजाम किया गया है. वार्ड के अलावा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, आशा वर्कर्स लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

सोनीपत स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर हुआ सतर्क, देखें वीडियो

5 विदेशी यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर

आइसोलेशन वार्ड की देखरेख कर रहे डॉ. संदीप लठवाल ने बताया कि इटली, जापान, चीन जैसे देशों से 5 यात्री सोनीपत पहुंचे थे, जिन्हें 28 दिन से ऊपर हो चुके हैं और वो बिल्कुल ठीक हैं. स्वास्थ्य विभाग उन सभी पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-बरसात के बाद तालाब बनी रेवाड़ी की ब्रास मार्केट, जलभराव से परेशान लोग

इसके अलावा प्रदेश की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की बैठक लेकर उचित दिशा-निर्देश दे चुकी हैं. जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं.

'मुंह पर लगाएं मास्क, बार-बार धोएं हाथ'

डॉ. लठवाल ने लोगों को संयम बरतने की सलाह देते हुए कहा कि मुंह पर मास्क लगाए और हाथों को बार-बार साबुन से धोएं. इसके अलावा जब भी कोई व्यक्ति विदेश से आए तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के दो निजी अस्पतालों को भी अपने साथ जोड़ा हुआ है, ताकि किसी भी आपातकाल में वक्त पर इनका सहयोग लिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details