हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हार्ट अटैक से सैनिक की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

श्रीनगर में एक जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ड्यूटी पर तबितय खराब के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हार्ट अटैक से सैनिक की मौत

By

Published : May 17, 2019, 3:28 PM IST

गोहाना: गांव जागसी के 57 साल के सैनिक रोहताश की हार्ट अटैक से मौत हो गई. रोहताश श्रीनगर के संत नगर में 83 बटालियन के हेड क्वार्टर में तैनात थे.

83 बटालियन ज्यादा ऊंचाई वाले वाले इलाकों में तैनात की गई है. इसका हैडक्वार्टर बनाया गया है. जहां रोहताश की तैनाती की गई थी. ड्यूटी पर अचानक तबियत खराब होने के कारण उनके श्रीनगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद ह्रदय घात से उनकी मौत हो गई. रोहताश 31 जुलाई को सेवानिवृत होने वाले थे.

गांव में राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार

रोहताश का पार्थिव शरीर आज उनके गांव लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के समय आस-पास के गांव के काफी लोग वहां इकट्ठे हो गए. गांव में मातम का माहौल है. रोहताश को 1987 में हमले में एक बार गोली लगी थी. बावजूद इसके उन्होंने फिर से श्रीनगर में ही ज्वाईनिंग की थी.

ये भी पढ़ें:-गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना, सुनकर शहीद संदीप की पत्नी और मां की ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details