गोहाना: गांव जागसी के 57 साल के सैनिक रोहताश की हार्ट अटैक से मौत हो गई. रोहताश श्रीनगर के संत नगर में 83 बटालियन के हेड क्वार्टर में तैनात थे.
83 बटालियन ज्यादा ऊंचाई वाले वाले इलाकों में तैनात की गई है. इसका हैडक्वार्टर बनाया गया है. जहां रोहताश की तैनाती की गई थी. ड्यूटी पर अचानक तबियत खराब होने के कारण उनके श्रीनगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद ह्रदय घात से उनकी मौत हो गई. रोहताश 31 जुलाई को सेवानिवृत होने वाले थे.