सोनीपत: कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं भी अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रही हैं. लॉकडाउन के पहले ही दिन से तमाम संस्थाएं देशसेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं का ध्यान रखे हुए हैं.
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हो चाहे सफाइकर्मी तमाम लोगों की सेवा के लिए ये सामाजिक संस्थाएं भी अपनी अहम भूमिका निभाती दिखाई देती हैं. देश में जब कभी भी संकट का दौर आता है तो लोग एक-दूसरे की मदद को निकल पड़ते हैं. इसका ताजा उदाहरण आज भी देखने को मिल रहा है.
देशसेवा में जुटे लोगों का लगातार कर रही हैं सामाजिक संस्थाएं सहयोग पूरा विश्व कोरोना को हराने में जुटा हुआ है. ऐसे में भारत देश के लोग भी लगातार प्रयासरत हैं. चाहे लॉकडाउन हो या कर्फ्यू, देश के सामने विकट समस्या बनी हुई है. पुलिसकर्मियों से लेकर अन्य विभाग के कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभा रहे हैं. दिन-रात देशसेवा में जुटे इन कर्मचारियों को कोई दिक्कत ना आए. इनकी सेवा में आम लोग भी सहयोग देने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय
महीनेभर से लॉकडाउन में देशसेवा में जुटे कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके लिए आम लोग भी अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं हैं. जिससे जो भी बन पा रहा है उसी तरह से लोग एक-दूसरे की मदद करते दिखाई देते हैं.