हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: सामाजिक संगठनों ने छोटी रसोई को किया बंद, ये है वजह - gohana social kitchen

गेहूं की कटाई का कार्य शुरू हो गया है, जिसके चलते मजदूर अब घर पर नहीं मिल रहे हैं, इसलिए गोहाना में कई छोटी रसोइयां बंद की गई हैं, क्योंकि काफी खाना खराब हो रहा है.

Social organizations shut down small kitchen in gohana
Social organizations shut down small kitchen in gohana

By

Published : Apr 17, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 7:41 PM IST

सोनीपत: गोहाना में गेहूं की फसल की कटाई का कार्य शुरू हो गया है. मजदूर भी खेतों और मंडियों में पहुंच रहे हैं. इससे खाने की मांग भी कम हो गई है. इसे देख शहर में कई जगहों से चल रही छोटी रसोइयों को सामाजिक संगठनों ने बंद कर दिया है.

संगठनों की तरफ से इसकी सूचना अग्रवाल सत्संग भवन में चल रही रसोई के नोडल अधिकारी को दे दी है. रसोई में भी खाने के पैकेट की मांग कम हुई है. एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने नोडल अधिकारी को जरूरत के अनुसार ही खाना तैयार कराने के निर्देश दिए हैं.

सामाजिक संगठनों ने छोटी रसोई को बंद कर दिया है.

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि रशोई वॉलंटियर्स खाना लेकर जाते हैं, तो मजदूर घर पर नहीं मिलते. ऐसे में खाना खराब हो जाता है. रसोई सामाजिक संगठनों द्वारा चलाई जा रही है.

प्रशासन भी उनकी मेहनत खराब भी नहीं कर सकते, इसलिए केवल जरूरतमंद लोगों तक ही खाना वितरित किया जाएगा. 45 टीमों का गठन किया है जो जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाएंगे.

Last Updated : Apr 17, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details