सोनीपत:प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले कई दिनों से 100 से 120 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन लापरवाही का आलम बदस्तूर जारी है. गोहाना के नागरिक अस्पताल में ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
अस्पताल में ही उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
गोहाना नागरिक अस्पताल में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन सावधानियां ताक पर रखी जा रही है. बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अस्पताल में ही मार्क्स नहीं पहन रहे हैं. सोशल डिस्टेंस के लिए जमीन पर निशान बनाए गए हैं, लेकिन ज्यादातर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
गोहाना अस्पताल में ही होने लगी ऐसी लापरवाही, देखिए वीडियो 'लोगों में खत्म हुआ कोरोना का डर'
गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने भी माना कि नागरिक अस्पताल में अब लोग नियमों की परवाह नहीं कर रहे हैं. हालांकि अस्पताल में तमाम इंतजाम किए गए हैं, लेकिन यहां सोशल डिस्टेंस के नियम को भी नहीं माना जा रहा है. शुरुआती दौर में लोग कोरोना संक्रमण से डरते थे, लेकिन अब समय के साथ-साथ लोगों के दिल से डर खत्म हो गया है.
कोरोना की चपेट में है सोनीपत
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सोनीपत में कोरोना तेजी से बढ़ा है. कह ही सोनीपत के मुरथल में स्थित मशहूर अमरीक सुखदेव ढाबे में 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं पूरे सोनीपत जिले में अबतक करीब 4700 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं सात सौ से ज्यादा लोग एक्टिव संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें-'कृषि अध्यादेश का विरोध करने वाले किसानों की आर्थिक आजादी का विरोध कर रहे हैं'