सोनीपत: किसान आंदोलन के चलते बंद पड़े दिल्ली हरियाणा सिंघु बॉर्डर को खोल दिया गया (Singhu Border Reopened) है. इससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है. फिलहाल कुंडली सिंघु बॉर्डर को हल्के वाहनों के लिए खोला गया है. सड़कों की मरम्मत के बाद यहां भारी वाहनों की भी आवाजाही होगी. सोनीपत जिला प्रशासन व दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. सोनीपत के डीसी ललित सिवाच व एसपी राहुल शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा दिल्ली सिंघु बॉर्डर खोला गया.
बता दें कि, 26 नवंबर 2020 को जब दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान आंदोलन करने जा रहे थे तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें कुंडली सिंघु बॉर्डर पर रोक दिया था. वहीं 26 जनवरी के प्रकरण के बाद दिल्ली पुलिस ने इस बॉर्डर पर कंक्रीट की दीवार के साथ-साथ 7 लेयर की बैरिकेडिंग कर दी थी ताकि किसान दिल्ली में सीधे तौर पर एंट्री ना कर सकें, लेकिन अब किसान दिल्ली की सीमाओं को छोड़ कर जा चुके हैं.