सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह हत्याकांड मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. सोनीपत एसपी ने जानकारी दी है कि दो और निहंग सिखों ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है. दोनों सिखों का नाम भगवंत सिंह और गोविंद सिंह बताया जा रहा है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इन दोनों सिखों को अपनी कस्टडी में ले गई है.
आपको बता दें कि शनिवार को इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. पंजाब के अमृतसर जिले से पुलिस ने नारायण सिंह नाम के निहंग को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने नारायण सिंह को अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु के पास अमरकोट गांव से गिरफ्तार किया था. इससे पहले शुक्रवार देर शाम सरबजीत सिंह नाम के निहंग सिख ने गिरफ्तारी दी थी.
शुरू से समझिए पूरा मामला:गुरुवार को सिंघू बॉर्डर पर 35 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप निहंगों (Nihangs killed man Singhu Border) पर लगा है. इस पूरे मामले में कई वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral man death on Singhu border) हो रहे हैं.