सोनीपत:तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. किसानों को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगरों का बखूबी साथ मिल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर पंजाबी गायक बब्बू मान पहुंचे. जहां उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि कोर्ट के फैसले लोगों के हितों में होते हैं ना कि उनके खिलाफ.
'कोर्ट का फैसला हक में होता है, खिलाफ नहीं'
सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार गायक बब्बू मान सिंह बॉर्डर पर पहुंचे और किसानों के साथ लोहड़ी मनाई. इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बयान दिया. बब्बू मान ने कहा कि सभी का हक होता है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें और हम यही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले लोगों के हितों में होते हैं ना कि उनके खिलाफ.
'कानून वो बनें जिससे लोग दुखी ना हों'