सोनीपत: किसान आंदोलन में अब कलाकारों की तरफ से भी समर्थन मिलना शुरु हो गया है. सोनीपत दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों के जत्थे को पंजाब के मशहूर गायक बब्बू मान का समर्थन मिला है.
शनिवार शाम गायक बब्बू मान सिंघु बॉर्डर पहुंचे और किसानों से मुलाकात की. इस दौरान किसानों के चहरों पर भी खुशी देखने को मिली. आपको बता दें कि किसानों को सोनीपत दिल्ली सिंधु बॉर्डर पर बैठे लगभग 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन किसान कृषि कानूनों के विरोध में अभी तक डटे हुए हैं.
किसानों को समर्थन देने सिंघु बॉर्डर पहुंचे सिंगर बब्बू मान ये भी पढ़िए:सिंधु बॉर्डर पर ही बैठे रहेंगे किसान, हर रोज बनेगी आगे की रणनीति
किसानों के आंदोलन के चलते सिंघु बॉर्डर पर सोनीपत की तरफ लगभग 5 से 6 किलोमिटर का लंबा जाम लगा हुआ है और अभी भी हजारों की संख्या में किसान सड़क पर ही रूके हुए हैं. रविवार सुबह 11 बजे किसान कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.
वहीं किसानों को कांग्रेस का भी समर्थन मिल रहा है जिसके तहत सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार सिंघु बॉर्डर पहुंचे और किसानों की मदद की. कांग्रेस विधायक पंवार लगातार किसानों को फल सप्लाई कर रहे थे और किसानों से संपर्क साध रहे थे. कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अन्नदाता से बड़ा कोई दाता नहीं है और अपनी मांगों को लेकर अन्नदाता कहीं भी प्रदर्शन कर सकता है.