सोनीपत:खरखौदा अग्नि शमन केंद्र, जहां सिर्फ एक ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सहारे पिछले करीब दो साल से कड़ी मशक्कत के साथ अग्नि शमन कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. खरखौदा के मटिंडू रोड बाईपास पर बनाए गए फायर ब्रिगेड कार्यालय में सिर्फ एक ही गाड़ी है. इस एक गाड़ी पर करीब 4 दर्जन गांवों की आग बुझाने की जिम्मेदारी है.
ये समय गेहूं की कटाई का समय है. हर खेत में सूखी गेहूं की फसल खड़ी हैं. इन दिनों अक्सर आग की घटनाएं सामने आती हैं. अगर खड़ी फसल में कहीं आग लगने की सूचना मिलती है तो एक ही गाड़ी जाती है. अगर एक साथ एक से अधिक जगह पर आग लगने की सूचना मिलती है तो फायर ब्रिगेड को काफी परेशानी हो जाती है.
खरखौदा में फायर ब्रिगेड की गाड़ी की कमी, देखें वीडियो एक गाड़ी होने की वजह से आनन-फानन में गोहाना, राई, कुंडली या सोनीपत शहर को सूचना देकर वहां के दमकल केंद्र से गाड़ी मंगाई जाती हैं. जिसमे कई बार काफी समय लग जाता है. तब तक फसल जलकर राख हो चुकी होती है.
ये भी पढ़ें:- जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?
इसी समस्या को देखते हुए फायर इंस्पेक्टर शमशेर सिंह का कहना है कि संबंधित विभाग को इस बारे में कई बार लिखित और मौखिक सूचना दी गई है. विभाग की ओर से कुछ उम्मीद जाग रही है. जल्द ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आने वाली हैं. खरखौदा फायर स्टेशन में खड़ी गाड़ी को ले जाया जाएगा, इसकी जगह दो नई गाड़ियां स्टेशन पर पहुंचाई जाएंगी.