सोनीपत: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. वहीं हरियाणा की जनता भी अपने प्रतिनिधी को चुनने का मन बना रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम सोनीपत के छोटे दुकानदारों के बीच पहुंची है. ग्राउंड जीरो पर जनता के बीच पहुंची हमारी टीम ने हर वर्ग से बातचीत की और जानने की कोशिश की, कि इस बार उनके कौन से बड़े मुद्दे होंगे.
किस मूड में है सोनीपत के दुकानदार? देखिए खास रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या' - shopkeepers of sonipat react on loksabha election
वहीं रेहड़ी और फड़ी पर समान बेचने वालों का कहना है कि सरकार काम तो अच्छा कर रही है, लेकिन उन तक वो सुविधाएं पहुंच नहीं रही हैं. आज भी पहले की तरह ही परेशानी है फिर भी कई मामलों में सुधार हुआ है.
दुकानदारों का कहना है कि मौजूदा सरकार की योजनाओं से वो संतुष्ट भी हैं और कुछ खामियों की वजह से नाराज भी. उनका कहना है कि सरकारी योजनाएं अच्छी और कुछ ने कहा कि योजनाएं तो अच्छी हैं, लेकिन धरातल तक नहीं पहुंच पाई हैं.
कुछ दुकानदारों का कहना था कि रोजगार के साथ-साथ केंद्र के मुद्दे को लेकर भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. तो कुछ छोटे दुकानदारों का यह कहना था कि यह सरकार रोजगार देने में असमर्थ रही है. उनका मत विकास और रोजगार के नाम पर जाएगा. जो काम करेगा वहीं चुनाव जीतेगा. देखिए खास रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या'-