हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, दुकानदारों ने सरकार से की ये मांग - सोनीपत कोरोना वायरस लॉकडाउन

लॉकडाउन में छूट मिलने के सोनीपत की सड़कों पर पहले जैसी ही भीड़ दिखाई दी तो वहीं ज्यादातर दुकानदारों ने सरकार से थोड़ी और राहत देने की मांग की है. उनका कहना है कि सुबह 7 बजे से 12 बजे तक की जगह 10 से 3 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे ताकि उनकी कुछ कमाई हो सके.

Sonipat Shopkeepers timings change demand
लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, दुकानदारों ने सरकार से की ये मांग

By

Published : May 24, 2021, 3:58 PM IST

सोनीपत: हरियाणा सरकार द्वारा 1 सप्ताह के लिए हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, लेकिन इस बार थोड़ी ढील भी दी गई है. अब सुबह 7 बजे से 12 बजे तक भीड़ वाले के इलाकों में आधी दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई है. जिसके बाद सोनीपत शहर में भी कुछ दुकानों को खोला गया है.

लेकिन इस दौरान बाजार में दुकानें खुलने के बाद लोगों की काफी भीड़ देखी गई तो वहीं दुकानदारों ने प्रशासन से दुकानें खोलने के समय में बदलाव करने की मांग की है. खासकर कपड़ा व्यापारियों का कहना था कि इस समय कपड़ा खरीदने के लिए कोई भी नहीं आता. उन्होंने कहा कि हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन जब उन्होंने हमारे बारे में इतना सोचा है तो थोड़ी और महरबानी करदे और समय में बदलाव करके सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करदे.

लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, दुकानदारों ने सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़ें:31 मई तक बढ़ा हरियाणा में लॉकडाउन, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी दुकानें

वहीं दूसरी तरफ शराब के ठेकों को भी सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खोला गया था जहां पर शराब लेने वालों की लाइन लगी हुई थी. हालांकि शहर में ऑड-ईवन फॉर्मूले से दुकानें खोलने की इजाजत है लेकिन इस दौरान भी बाजा में काफी भीड़ देखी गई जिसे देख कर लग रहा था की अगर ऐसे ही भीड़ लगी रही तो कहीं फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा न हो जाए.

ये भी पढ़ें:करनाल: K3C मॉल में लॉकडाउन के बावजूद खुला मिला मसाज पार्लर, देह व्यापार से जुड़ा है मामला

सोनीपत में अधिकतर दुकानदान ये नहीं समझ पा रहें हैं कि आखिरकार उनको दुकानें किस दिन और कैसे खोलनी है, जिसके चलते सोनीपत के बाजारों में काफी भीड़ देखी गई और लोग ये भूल गए की कोरोना नाम की भी कोई बीमारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details