सोनीपत: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सात दिन का लॉकडाउन लगाया है. सरकार ने जरूरत के सामान के लिए जैसे- ग्रॉसरी की दुकानें, स्वास्थ्य संबंधी दुकानों को तय समय तक खोलने के निर्देश दिए हैं. सोनीपत में तय समय के बाद भी दुकानदार नियम तोड़ते नजर आए.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, तय समय से ज्यादा खुली दुकानों का काटा चालान खरखौदा की मेन मॉर्केट में कुछ दुकानदार लॉकडाउन के दौरान तय समय से ज्यादा देर तक दुकान खोले नजर आए. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान को बंद कवाराया. इसके साथ ही पुलिस ने दुकानदारों को चालान भी काटे.
ये भी पढ़ें- पुलिस का अमानवीय चेहरा! रेहड़ी की परमिशन होने के बाद भी बुजुर्ग को जड़े थप्पड़, डंडे से भी मारने का आरोप
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान में काम कर रहे मजदूरों को अंदर से निकाला. दुकानदारों ने शटर तो डाउन किया हुआ था. लेकिन उसके अंदर मजदूर काम कर रहे थे. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची और शटर को खुलवाकर दुकान के अंदर काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकाला. नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों का पुलिस ने चालान काटा है.