सोनीपत:त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है. सामान्य दिनों में बाजार में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सामान रखने के कारण जाम तो लगता ही था, लेकिन अब बाजारों में सामान्य दिनों की अपेक्षा दो से ढाई गुना ज्यादा भीड़ उमड़ रही है. जिससे हालात ये हो गए हैं कि अगर दोपहिया वाहन भी निकलता है तो आम आदमी का पैदल चलना भी दूभर हो गया. ये हालात हैं गन्नौर की पंजाबी मार्केट व रेलवे रोड के.
दुकानदारों ने गली में दोनों तरफ से कई- कई फुट दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है. शहर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग का न होना है. नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस ने इससे निपटने के लिए अभी तक कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की है. मार्केट में अतिक्रमण न हटने और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था न होने से कारोबारियों के अलावा ग्राहक भी परेशान हैं.
व्यवसायियों का कहना है कि दिवाली त्योहार के पहले बाजार की व्यवस्था बेहतर बनाने पर्याप्त समय है. अतिक्रमण और पार्किंग व्यवस्था बदहाल होने से व्यवसाय प्रभावित होता है. व्यवसायियों का कहना है कि प्रशासन दुकानदारों को दुकानों के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण करने से नहीं रोक रही है. जिससे दिनभर बाजारों में जाम लगा रहता है. उन्होंने बताया कि प्रशासन को चाहिए कि सड़क और फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाए और बाजार में जाम लगने से रोकने के लिए शहर में कार और ऑटो के आवागमन पर रोक लगाए.
वहीं अतिक्रमण को लेकर एसडीएम सुरेन्द्र पाल ने दुकानदारों से आह्वान किया कि त्योहार पर बाजार में भीड़ होती है. वो दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण न करें. इसके बाद भी कोई दुकानदार ऐसा करता है तो नगरपालिका उसका सामान जब्त करेगी. एसडीएम ने चेताया कि अपील के बाद भी दुकानदार नहीं मानते तो शीघ्र अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:इस दिवाली कुम्हारों के खिले चेहरे, चीन बहिष्कार से दीयों की बढ़ी मांग