सोनीपत: प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने कुछ जिलों में लोगों को राहत देने का काम किया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कुछ शर्तों के सात दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं इस दौरान कुछ दुकानदार सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के गोहाना से सामने आया है.
बता दें कि गोहाना में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन की तरफ से जरूरी समान की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की परमिशन दी गई. इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गोहाना में कुछ दुकानदार शाम 5 बजे के बाद भी दुकान खोलते दिखाई दे रहे है.
गोहाना में दुकानदार उड़ा रहे प्रशासन के आदेशों की धज्जियां गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन सख्ती से काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि गोहाना में दुकानदारों को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं इसके बावजूद भी दुकानदार शाम 5 बजे के बाद दुकान खोल रहे हैं. जिनको चेतावनी देकर दुकान बंद कराने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए:कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से खास बातचीत
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि गोहाना में किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर जैसी जरूरी सामान की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. इसके लिए समय निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के बाद अगर कोई दुकान खुली मिलती है तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर चालान किया जाएगा.