हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: व्यापारियों ने पुलिस पर नाजायज तरीके से मास्क चालान काटने के लगाए आरोप - सोनीपत पुलिस नाजायज चालान के आरोप

सोनीपत में जिला प्रशासन मास्क ना लगाने को लेकर दुकानकारों के लगातार चालान काट रहा है. इस कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने प्रशासन से नरमी बरतने की अपील की है. इसके अलावा व्यापारियों ये आरोप भी लगाया है कि कई बार बेवजह चालान काटे गए हैं.

sonipat mask challan
sonipat shopkeepers unhappy mask challan

By

Published : Jun 22, 2020, 7:02 PM IST

सोनीपत: कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थल पर मास्क लगाना अनिवार्य किया हुआ है. मास्क ना लगाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. सोनीपत में भी मास्क ना पहनने पर चालान काटने की कार्रवाई चल रही है. प्रशासन मुख्य रूप से बाजारों में चालान काट रहा है. मास्क ना लगाने को लेकर सोनीपत में अब तक कई दुकानदारों के चालान हुए हैं. बस इसी बात से जिले के व्यापारी नाराज हो गए हैं.

जिला उद्योग व्यापार मंडल ने व्हाट्सएप के माध्यम से जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम को ज्ञापन भेजकर दुकानदारों के बेवजह चालान न करने की मांग की है. उद्योग व्यापार मंडल की मांग पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा और एसडीएम आशुतोष राजन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी व्यक्ति या दुकानदार का बेवजह नाजायज चालान नहीं काटा जाएगा.

पुलिस पर बेवजह चालान काटने के लगाए आरोप

मांग पत्र में उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विमल किशोर और महासचिव अनिल गुप्ता ने कहा कि पुलिस वाले मास्क के नाम पर चालान काट कर कुछ ज्यादा ही सख्ती कर रहे हैं. अगर कोई दुकानदार अकेला दुकान में बैठा है, थोड़ी देर के लिए मास्क हटा दिया तो चालान कर देते हैं. पानी पीने या चाय पीने के लिए मास्क हटाया जाता है तो चालान कर दिया जाता है. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कार के अंदर एक व्यक्ति कार चला कर जा रहा है, अगर उसने भी मास्क नहीं लगा रखा तो भी चालान कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-सिरसा: सोमवार को मिले तीन नए कोरोना केस, पुलिसकर्मी भी मिला संक्रमित

व्यापारियों और जनता को ये समझ नहीं आ रहा कि मास्क सुरक्षा के लिए लगाना अनिवार्य है या चालान से बचने के लिए अनिवार्य है. उद्योग व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि मास्क को लेकर चालान तभी काटा जाए जब एक से अधिक लोग खड़े होकर बात कर रहें और मास्क ना लगा रखा हो. साथ ही ये भी ध्यान में रखा जाए कि लगातार मास्क लगाने से सांस की तकलीफ के अलावा अन्य बीमारियां होने का भी अंदेशा बना रहता है. वहीं एसडीएम आशुतोष राजन के आश्वासन के बाद और जिला उद्योग व्यापार मंडल के आग्रह पर गीता भवन गुरुद्वारा मार्केट एसोसिएशन द्वारा बेवजह मास्क का चालान काटने के विरोध में होने वाले विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया.

प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि अनलॉक-1 के बाद से ही हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. सोमवार को दोपहर तक 74 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. नए केस सामने आने के बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10709 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव केस 4991 हो गए हैं और हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 161 हो गई है. वहीं सोनीपत में कोरोना के 866 केस मिले हैं जिनमें से 400 केस अभी एक्टिव हैं. जिले में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से घर में रहने और जरूरी काम के लिए बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील कर रहा है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: पार्किंग कर्मियों को 4 महीनों से नहीं मिली सैलरी, खाने के लिए भी नहीं बचे पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details