सोनीपत:जिले के खरखौदा शहर के पुराने बाजार में शुक्रवार को बरसात के चलते एक जर्जर मकान गिर गया. गनीमत रही कि इस दौरान मकान के आसपास कोई मौजूद नहीं था नहीं तो मलबे की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था. इस मकान में कोई रहता भी नहीं था. मकान का मलबा पुराने बाजार की गलियों में बिखर गया. जिससे आवाजाही बाधित हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मलबे को हटाकर आवाजाही शुरू की गई.
दरअसल खरखौदा के पुराने बाजार वाली गली में एक मकान काफी लंबे समय से जर्जर हालत में था, लेकिन उसे मकान मालिक द्वारा गिराया नहीं गया था. बुधवार-गुरुवार को हुई बरसात के चलते मकान भरभरा कर नीचे गिर गया. इसका मलबा साथ लगती गली में जा गिरा. हादसा रात को होने के चलते मलबे की चपेट में कोई नहीं आया.