हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में बारिश के चलते गिरा जर्जर मकान, बड़ा हादसा टला - खरखौदा में जर्जर मकान गिरा

खरखौदा शहर में हुई भारी बारिश के चलते एक जर्जर मकान गिर गया. बारिश के चलते खरखौदा के कई इलाकों में जर्जर मकान गिरने की अवस्था में हैं.

shabby house collapse due to rain in kharkhauda
खरखौदा में बारिश के चलते जर्जर मकान गिरा

By

Published : Aug 14, 2020, 3:49 PM IST

सोनीपत:जिले के खरखौदा शहर के पुराने बाजार में शुक्रवार को बरसात के चलते एक जर्जर मकान गिर गया. गनीमत रही कि इस दौरान मकान के आसपास कोई मौजूद नहीं था नहीं तो मलबे की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था. इस मकान में कोई रहता भी नहीं था. मकान का मलबा पुराने बाजार की गलियों में बिखर गया. जिससे आवाजाही बाधित हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मलबे को हटाकर आवाजाही शुरू की गई.

दरअसल खरखौदा के पुराने बाजार वाली गली में एक मकान काफी लंबे समय से जर्जर हालत में था, लेकिन उसे मकान मालिक द्वारा गिराया नहीं गया था. बुधवार-गुरुवार को हुई बरसात के चलते मकान भरभरा कर नीचे गिर गया. इसका मलबा साथ लगती गली में जा गिरा. हादसा रात को होने के चलते मलबे की चपेट में कोई नहीं आया.

ये भी पढ़ें:'ठेकेदारों पर खनन विभाग के 500 करोड़ बकाया, नहीं चुकाने पर प्रॉपर्टी होगी अटैच'

खरखौदा शहर के कई हिस्सों में इसी प्रकार से जर्जर भवन हादसों को न्यौता दे रहे हैं. जिन पर संबंधित मकान मालिक सहित प्रशासन द्वारा भी संज्ञान लिए जाने की जरूरत है नहीं तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं तेज बारिश होने के चलते कई मकानों में दरार भी आई है और कई जगह 2 से 3 फीट पानी गलियों में भरा हुआ है. जिसकी अभी तक कोई निकासी नहीं हुई है. वहीं खरखौदा ब्लॉक के कई गांवों में भी तालाब ओवरफ्लो होने के चलते घरों में पानी घुस गया और कई मकानों में दरार आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details