हरियाणा

haryana

गोहाना की शिव कॉलोनी में भरा सीवरेज का गंदा पानी, लोगों ने की सफाई की मांग

By

Published : May 16, 2020, 4:00 PM IST

गोहाना की शिव कॉलोनी में इन दिनों सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है. इस गंदे पानी की वजह से लोग काफी परेशान हैं. कई बार तो लोग इस गंदे पानी में गिर भी जाते हैं. गंदे पानी की वजह से मलेरिया जैसी घातक बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है.

sewerage overflow in gohana's shiv colony
sewerage overflow in gohana's shiv colony

सोनीपत: गोहाना-जींद रोड स्थित शिव कॉलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो होने से गली में 1 फीट तक गंदा पानी भर गया है. जिससे कॉलोनीवासियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. कॉलोनी के लोग कई बार इसकी शिकायत पब्लिक हेल्थ विभाग में कर चुके हैं, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ.

महीने में दो से तीन बार यहां पर गंदा पानी भर जाता है और कई-कई दिन भरा रहता है. फिर भी कर्मचारी यहां आकर सीवरेज खोलने का काम नहीं करते. कॉलोनी वासी इंदर सिंह ने बताया कि लगातार कई दिन से गली नंबर-1 में सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी भरा हुआ है.

गोहाना की शिव कॉलोनी में भरा सीवरेज का गंदा पानी

सभी लोग इसी गंदे पाने से होकर जाने को मजबूर हैं. महिलाओं और बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है. इस पानी की वजह से चारों ओर बदबू फैली हुई है. कोई रिश्तेदार भी घर नहीं आता.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

रोशनी देवी ने बताया कि कई महीनों से ये दिक्कत बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी यहां पर स्थाई समाधान नहीं किया गया है. अभी भी गली में बहुत गंदा पानी भरा हुआ है. कोरोना वायरस की बीमारी तो पहले से ही फैली हुई है. ऊपर से यहां भरे पानी ने भी चिंता बढ़ा दी है. गंदगी की वजह मलेरिया का खतरा भी बना हुआ है. समय रहते सफाई नहीं की गई तो ज्यादा परेशानी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details