सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में कथित तौर पर टीचर की पिटाई से एक 7 साल छात्रा की आंख की रोशनी चली गई. बताया जा रहा है कि गन्नौर क्षेत्र के सरकारी स्कूल में बच्ची की बेरहमी से पिटाई की गई. परिजनों का आरोप है कि स्कूल में टीचर द्वारा पिटाई करने की वजह से उनकी सात साल की बच्ची की आंख की रोशनी गई है. यह मामला मई महीने का बताया जा रहा है.
ये भी पढे़ं:जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने मुख्य गवाह से मांगी 80 हजार रुपये की फिरौती, जान से मारने की दी धमकी
पीड़ित बच्ची की मां अरवीना का कहना है कि उनकी सात साल की बेटी शिवानी गन्नौर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में दूसरी क्लास में पढ़ती है. होमवर्क सही तरीके से ना करने पर शिक्षिका ने बच्ची की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद उनकी बच्ची आंख से देख नहीं पाती है. परिजनों के बात करने पर शिक्षिका ने अपनी गलती भी मान ली थी. पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि शिक्षिका ने बेटी की आंखों का उपचार करवाने का आश्वासन दिया था. लेकिन शिक्षिका की तरफ से कोई मदद नहीं मिली.