सोनीपत: जिला सोनीपत में बीती 27 मई को सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर पटिलाया ढाबे में चौकीदार की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई थी. हत्या करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में जांच करते हुए सीआईए गन्नौर ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी सोनीपत में गांव दोदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सोनीपत पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
हत्या के मामले में शामिल ये सातों आरोपी सुनील, अमन, आजाद, मोहित, अजय, आशीष, चांद सोनीपत के गांव दोदा के रहने वाले हैं, ये सातों आरोपी बीती 26 मई को अपने घर से निकले और सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित पटियाला ढाबे पर शराब पीने आ गए. जहां पर उन्होंने शराब पी. इसके बाद उनकी ट्रक चालकों के साथ पहले उनकी मारपीट हुई. आरोपी वहां अपनी कार पार्क कर रहे थे जिसको लेकर चौकीदार के साथ उनकी मारपीट हो गई. जिसके बाद शराब के नशे में धुत आोरपियों ने चौकीदार सतपाल की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गए.