हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया के स्वागत की तैयारियां पूरी, सुरक्षा में तैनात 13 ड्यूटी मजिस्ट्रेट - honor ceremony of wrestler Ravi Dahiya

पहलवान रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) आज अपने गांव लौटेंगे. नाहरी गांव में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी हो रही हैं. खास बात ये है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar lal) भी उनके स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

Ravi Dahiya Welcome
Ravi Dahiya Welcome

By

Published : Aug 18, 2021, 2:06 PM IST

सोनीपत: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) आज अपने गांव लौटेंगे. नाहरी गांव में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी हो रही हैं. खास बात ये है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उनके स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिले में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. नाहरी गांव में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

गांव के मुख्य मार्गों पर वाहनों की चेकिंग के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम गांव नाहरी पहुंची और वहां पर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया. सोनीपत जिला उपायुक्त ने सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए 13 ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के जवानों की तैनाती की है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल (Ravi Dahiya Silver Medal) जीतकर देश का मान बढ़ाया है, वो टोक्यो से लौटने के बाद दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रुके हुए हैं.

सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया के स्वागत की तैयारियां पूरी, सुरक्षा में तैनात 13 ड्यूटी मजिस्ट्रेट

रवि आज धूम धड़ाके के साथ अपने गांव नाहरी में पहुंचेंगे, जहां पर सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) उनका स्वागत करेंगे. वहीं, पुरुष हॉकी की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य सुमित के गांव कुराड़ में भी अभिनंदन समारोह होगा, जिसमें सीएम शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक के पदक विजेता पहलवानों से मिलेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

खास बात ये है कि रवि दहिया अपने गांव नाहरी में आठ महीने के लंबे अंतराल के बाद लौट रहे हैं. ऐसे में उनकी मां अपने लाडले के लिए खीर-हलवा व चूरमा बनाया है. उनका कहना है कि बेटे को सबसे अधिक खीर-हलवा व चूरमा पसंद है. हालांकि सभी के लिए भंडारे में देसी घी के लड्डू बन रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) फाइनल के कड़े मुकाबले में ROC के पहलवान जावुर युगुऐव से हार गए. इसके साथ ही रवि दहिया को सिल्वर मेडल (Ravi Dahiya Silver Medal) के साथ संतोष करना पड़ा. वो कुश्ती में भारत के लिए व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details