सोनीपत: दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले में दो एफआईआर दर्ज की है, लेकिन पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी ना होने से नाराज हैं. इस मामले में लगातार किसान संगठनों और खाप प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग तरह की रणनीति बना रहे हैं. इसी कड़ी में आज पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने एक महापंचायत के आयोजन का ऐलान किया है.
नए संसद भवन के बाहर महापंचायत में शामिल होने के लिए सोनीपत और अन्य जिलों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. लेकिन, हरियाणा पुलिस उन्हें दिल्ली जाने से रोक रही है. सोनीपत रेलवे स्टेशन पुलिस हरियाणा पुलिस तैनात है और ट्रेनों से दिल्ली जा रहे किसानों को रोका जा रहा है.
किसान संगठन के नेताओं को समझाते हुए पुलिस अधिकारी. सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के माध्यम से दिल्ली कूच करने वाले किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हरियाणा पुलिस के आला अधिकारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं. किसानों का कहना है कि देश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आज जो महापंचायत का आयोजन किया गया है, उसमें शिरकत करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. लेकिन, हरियाणा पुलिस उन्हें रोक रही है. किसानों का कहना है कि, बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हम दिल्ली जाएंगे.
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात. सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती इस बात का सबूत है कि हरियाणा पुलिस किसी भी सूरत में किसानों को दिल्ली जाने से रोकेगी. सोनीपत पुलिस की तैनाती को लेकर एसीपी नरसिंह ने बताया कि हम किसानों को दिल्ली जाने से रोकेंगे. शरारती तत्वों को भी दिल्ली जाने से रोका जाएगा. इसके लिए रेलवे स्टेशन पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में खिलाड़ियों के समर्थन में 28 मई को महिला पंचायत, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर आप नेता ने लगाए ये आरोप