सोनीपत: नूंह हिंसा के बाद सोनीपत पुलिस लगातार सतर्क है. सोमवार को एक बार फिर सोनीपत में धारा 144 लागू कर दी गई है. दरअसल 22 अगस्त को सोनीपत की खान कॉलोनी में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं हिंदू संगठनों ने धारा 144 का विरोध किया है. उनका कहना है कि खान कॉलोनी में हनुमान मंदिर के अंदर वह हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेंगे.
सोनीपत में एक बार फिर धारा 144 लागू, हिंदू संगठनों ने 22 अगस्त को किया है हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान
सोनीपत में जिला प्रशासन ने एक बार फिर धारा 144 लागू कर दी है. कुछ हिंदू संगठनों ने खान कॉलोनी में 22 अगस्त को हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. इसी को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. नूंह में हुई हिंसा के बाद सोनीपत में ये दूसरी बार धारा 144 लगाई गई है.
नूंह हिंसा के बाद सोनीपत में दूसरी बार धारा 144 लागू की गई है. जिले में पहले भी अलग-अलग स्थानों पर हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जा चुका है. अब 22 अगस्त को खान कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है. जिसे देखते हुए प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. यही वजह है कि ने सोनीपत शहर में धारा 144 लगा दी है. जिसके बाद हनुमान चालीसा के पाठ के लिए हिंदू संगठन आज सोनीपत पुलिस कार्यालय पहुंचे. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि धारा 144 लगाना गलत है.
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी नर सिंह ने बताया कि सोनीपत में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध इनपुट मिले हैं, जिनकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. धारा 144 के तहत एक जगह पर 5 से ज्यादा आदमी इकट्ठे नहीं हो सकेंगे. पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. सोशल मीडिया के लिए भी एक टीम का गठन कर दिया गया है जो लगातार नजर बनाए हुए हैं. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. अगर किसी ने भी उपद्रव करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.