सोनीपत: नगर निगम चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. लिहाजा सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को सोनीपत में तूफानी दौरा किया. सीएम ने नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी के मेयर पद के उम्मीदवार और पार्षद उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब 24 कार्यकर्ताओं के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम खट्टर ने सोमवार को सोनीपत में एक जनसभा को भी संभोधित किया. बड़ी बात ये रही इस जनसभा में ज्यादातर कुर्सियां खाली रहीं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा में खाली दिखी कुर्सियां जनसभा में खाली रही कुर्सियां
इसके किसान आंदोलन का असर कहें या फिर बीजेपी सरकार से विकास को लेकर नाराजगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा में ज्यादातर कुर्सियां खाली रहीं. इस जनसभा के लिए बीजेपी के विधायक और सांसद भीड़ नहीं जुटा पाए. इस बीच मनोहर लाल अपनी सरकार का गुणगाण करते रहे. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव के लिए मतदान 27 दिसंबर को होना है. आप बीजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाए.
यहां जानें चुनाव की अहम तारीख सीएम खट्टर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार के बाद निगम की सरकार भी आप लोगों की होगी तो विकास का पिटारा खुलेगा और सोनीपत की जनता को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में नगर निगम मजबूत हुआ है और प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपये देकर विकास करवाया है. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में जमकर घोटाले किए हैं. बीजेपी सरकार ने आकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया है.
कैसी रहेगी चुनाव की तैयारी? ये भी पढ़ें- विकास और युवाओं को रोजगार देना हमारे मुख्य मुद्दे- शक्तिरानी शर्मा
भले ही मुख्यमंत्री ये दावा करते हों कि हरियाणा में किसान आंदोलन का कोई असर नहीं है. लेकिन जनसभा में खाली कुर्सियों ने तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है. बरोदा उपचुनाव में भी किसान कृषि बिलों की वजह से सरकार से खासे नाराज दिखे थे. अब निगम चुनाव में भी बीजेपी नेताओं को जगह-जगह विरोध का का सामना करना पड़ रहा है.