हरियाणा

haryana

गन्नौर के भोगीपुर गांव में फैक्ट्रियों के गंदे पानी छोड़ने का मामला: SDM ने अधिकारियों को किया तलब

By

Published : Sep 5, 2020, 2:11 PM IST

गांव में छोड़े जा रहे फैक्ट्रियों के गंदे पानी को लेकर एसडीएम ने बड़ी अधिकारियों को तलब कर दिया है. ये समस्या गन्नौर के भोगीपुर गांव का है, जिसकी शिकायत ग्रामीण बार-बार कर रहे थे.

SDM summoned officials to release factories dirty water in bhogipur village
SDM summoned officials to release factories dirty water in bhogipur village

सोनीपत: गन्नौर के भोगीपुर गांव में छोड़े जा रहे फैक्ट्रियों के गंदे पानी को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों को तलब कर दिया है. बड़ी औद्योगिक क्षेत्र से ड्रेन नंबर 6 में भोगीपूर गांव में ही फैक्ट्री के दुषित पानी को छोड़ा जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की. मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने बड़ी एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को तलब किया है.

गांव में गंदे पानी छोड़ने को लेकर एसडीएम ने चेताया

बता दें कि तलब से पहले एसडीएम ने चेताया अधिकारियों के चेतावनी दी थी कि ड्रेन में बिना ट्रीट किए छोड़े गए गंदे पानी की कोताही किसी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगा. भोगीपूर, राजलू गढ़ी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्रियों द्वारा दूषित पानी ड्रेन में छोड़ा जा रहा है. बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारियों की अनदेखी के कारण उनका का जीना दूभर हो गया है.

ग्रामीण हो रहे थे परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर लंबे से समय से अधिकारियों को शिकायत करते आ रहे थे, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा था. अब एसडीएम द्वारा मामले में संज्ञान लिया गया है. एसडीएम ने दस फैक्ट्रियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है जिसकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द खुलेंगे 981 स्मार्ट स्कूल, बिना बैग और कॉपी किताब की होगी पढ़ाई

एचएसआईआईडीसी यानी हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के एक्सईएन जगदीश कादियान ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने करीब 10 फैक्ट्रियों से निकल रहे पानी के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया था. अभी उनकी जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी.

अधिकारी ने दी सफाई

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे समय-समय पर फैक्ट्रियों द्वारा छोड़े जा रहे पानी की जांच करते रहते हैं. बिरेन्द्र, नवीन, लल्हेड़ी के सरपंच प्रवेश ने बताया कि अगर ड्रेन में छोड़े जा रहे दूषित पानी का समाधान नही होता तो वे एनजीटी को भी इसकी शिकायत करेंगे. उन्होंने बताया कि जहां ड्रेन में सीवर से आकर पानी गिरता है तो पानी से दुर्गंध आती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details