सोनीपत:हरियाणा परीक्षा बोर्ड 3 मार्च से शुरू होगी. गोहाना एसडीएम आशीष विशिष्ट ने सरकारी और प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल बीएओ और पुलिस के साथ मीटिंग ली. परीक्षा पर नकल रहित संपन्न कराने में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा गया जिस पर शिक्षकों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रों पर शक्ति करने पर धमकी मिलती है. इस पर एसडीम ने कहा चिंता ना करें इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस जवानों की परीक्षा केंद्र में मुक्ति की जाएगा. यदि कोई भी ऐसा करता तो पुलिस को शिकायत दे. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गोहाना में परीक्षाओं को लेकर एसडीएम ने की प्रिंसिपल, बीईओ और पुलिस के साथ मीटिंग
गोहाना एसडीएम आशीष विशिष्ट ने सरकारी और प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल बीईओ और पुलिस के साथ मीटिंग ली. मीटिंग में परीक्षा को नकल रहित बनाने पर चर्चा की गई.
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा आज मुंडलाना ब्लॉक में सभी सरकारी प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल बीएओ और पुलिस के साथ मीटिंग रखी गई थी. मीटिंग का मुख्य एजेंडा था 3 तारीख से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं में किसी प्रकार की नकल हो. इसको लेकर सभी प्रिंसिपल को सख्त हिदायत दी गई है और अब की बार सभी परीक्षा नकल रहित करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा. सुप्रीडेंट को हिदायत दी गई है आप अंदर से बच्चों का व्यवस्था ठीक रखें.साथ ही बाहर से व्यवस्था रखने के लिए प्रशासन प्रयास करेगा.
ये भी पढे़ं-गुरुग्राम में पुलिस के सामने लगाया गया गोली मारो का नारा, क्या प्रशासन को दंगों का है इंतजार ?