हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतः हाथ जोड़कर सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बाजार बंद करवाए - सोनीपत भारत बंद असर

ईटीवी भारत की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर बनी हुई है. इस दौरान हमारे सोनीपत के सर्व कर्मचारी संघ के बीच पहुंचे. इस दौरान हमने देखा कि सोनीपत में किसान संगठनों के इस आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बाजारों में दुकानों को हाथ जोड़कर बंद करवाया.

sarv karamchari sangh supported farmers
सोनीपतः हाथ जोड़कर सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बाजार बंद करवाए

By

Published : Dec 8, 2020, 4:13 PM IST

सोनीपतःकृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर लगातार देशभर के किसान सड़कों पर बैठे हैं. किसानों के आंदोलन के 13वें दिन आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. जिसको लेकर तमाम संगठनों ने किसानों के समर्थन में भारत बंद का साथ दिया और अपनी दुकानों को बंद रखा. सोनीपत में भी भारत बंद की कुछ ऐसी ही तस्वीरें हमारे सामने आई हैं.

सोनीपतः हाथ जोड़कर सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बाजार बंद करवाए

ईटीवी भारत की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर बनी हुई है. इस दौरान हमारे संवाददाता लगातार आप तक भारत बंद की तस्वीरें पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में हमारे संवाददाता सोनीपत के सर्व कर्मचारी संघ के बीच पहुंचे. इस दौरान हमने देखा कि सोनीपत में किसान संगठनों के इस आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बाजारों में दुकानों को हाथ जोड़कर बंद करवाया.

ये भी पढ़ेंः सिरसा: किसान आंदोलन को ढाई साल के बच्चे और उसके माता-पिता ने दिया समर्थन

सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं का कहना है कि सरकार को किसानों की मांगें जल्द से जल्द मान लेनी चाहिए ताकि किसान आंदोलन खत्म हो. उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग किसान के साथ खड़ा है. ऐसे में सरकार को भी चाहिए वो किसानों की बातों को सुने और इन काले कानूनों को वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details