हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में बेहतर लिंगानुपात वाले गांवों के सरपंचों को किया जाएगा सम्मानित - best sex ratio villages honored Gannaur

गन्नौर में लिंगानुपात में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गांवों के सरपंचों को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. इसके लिए एसडीएम ने एक बैठक की, जिसमें कई आदेश भी दिए.

Sarpanchs of the best sex ratio villages will be honored in Gannaur
Sarpanchs of the best sex ratio villages will be honored in Gannaur

By

Published : Sep 17, 2020, 3:24 PM IST

सोनीपत: गन्नौर के बेहतरीन लिंगानुपात वाले गांवों के सरपंचों को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. इसके लिए गन्नौर में ब्लॉक टास्क फोर्स समिति की बैठक में एसडीएम ने जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

बेहतर लिंगानुपात वाले गांव के सरपंच होंगे सम्मानित

एसडीएम सुरेंद्रपाल ने लिंगानुपात सुधार को लेकर प्रभावी कदम उठाने के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स समिति को निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में कहा कि खंड स्तर पर ऐसे दस गांवों की सूची तैयार करें जिन्होंने लिंगानुपात में अच्छा प्रदर्शन किया है. बेहतरीन लिंगानुपात वाले गांवों के सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि अन्य ग्राम पंचायतें भी इस दिशा में प्रयास करें.

बता दें कि, एसडीएम कार्यालय में बुधवार को विभिन्न योजनाओं के तहत गठित ब्लॉक टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, पोषण अभियान और आपकी बेटी-हमारी बेटी और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि ऐसे गांवों का चयन किया जाए जिनमें लिंगानुपात सही नहीं है, ताकि वहां अभियान चला कर ग्रामीणों को लड़का-लड़की के भेदभाव से ऊपर उठने के लिए प्रोत्साहित किया जाए.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया की दोस्ती पड़ी भारी, ब्लैकमेल कर वसूले चार लाख रुपये

खंड स्तर पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली 10-10 बेटियों को सम्मानित किया जाए. एसडीएम सुरेंद्रपाल ने पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजरों और एएनएम को निर्देश दिए कि वे कम वजन वाले बच्चों व कुपोषित बच्चों को अपनी निगरानी में पोषण आहार का सेवन करवायें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details