सोनीपत: हरियाणा में पंचायती चुनाव 2 साल की देरी से हुए. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आस थी कि चुनाव बेशक देरी से हुए लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में तेजी आएगी. लेकिन सरकार की ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधि लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को भी सोनीपत के गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के बीच जनप्रतिनिधियों ने अनोखा प्रदर्शन किया.
सरपंचों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और गांव के सरपंचों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मुखौटा पहन कर अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने गांधी जी के तीन बंदरों के बैनर तले मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तथा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का मुखौटा लगाकर विरोध जताया. मनोहर लाल की तस्वीर लगाकर लिखा कि मुझे गठबंधन सरकार चलानी है और मैं कुछ नहीं सुनूंगा. वहीं दुष्यंत चौटाला का मुखौैटा पहन कर लिखा कि मुश्किल से सरकार में हिस्सेदारी मिली है.
वहीं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली बनकर सरपंच ने लिखा कि बुरा बोलूंगा क्योंकि 3 साल बाद मंत्रालय मिला है. इस तरह शनिवार को जनप्रतिनिधियों ने अपना अनोखा प्रदर्शन इन व्यवस्थाओं के खिलाफ किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जनप्रतिनिधि स्पष्ट कह रहे हैं कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी और यह दोनों व्यवस्थाएं वापस नहीं होगी, तब तक उनका रोष प्रदर्शन सरकार के खिलाफ जारी रहेगा.