सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. 10 मई को संसद कूच करने को लेकर किसान संगठनों में अब तक एक राय नहीं बन पाई है. लिहाजा उसी पर सहमति बनाने के लिए आज सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद शाम करीब 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस दौरान किसान संगठन कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
माना जा रहा है अगले महीने दिल्ली कूच करने को लेकर किसान बंटे हुए हैं. इसलिए हो सकता है कि फिलहाल दिल्ली कूच के कार्यक्रम को टाल दिया जाए. किसान नेताओं का कहना है कि फिलहाल किसान गेहूं कटाई में व्यस्त हैं. बॉर्डर पर किसानों की संख्या भी कम है. जब सभी किसान अपनी फसलें उठाकर बॉर्डर पर आ जाएंगे, इसके बाद बैठक करके संसद कूच को लेकर नई रणनीति बनाई जाएगी.