सोनीपत: तीन कृषि कानूनों (Agriculture law) के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmers Agitation) लगातार जारी है. अब इस आंदोलन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने सिंधु बॉर्डर (Sindhu Border) और कुंडली बॉर्डर (Kundli Border) पर दिल्ली की तरफ जाने वाला एक रास्ता खोलने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने इसी मांग को लेकर महापंचायत भी की.
संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने स्पष्ट कर दिया कि वो मजबूरी में आंदोलन कर रहे हैं. किसान नेता जगतार सिंह ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत में कहा कि वो एक तरफ का रास्ता नहीं खोलेंगे. ईटीवी भारत हरियाणा के जरिए उन्होंने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से कहा कि वो इस मांग को पूरा करवाने के लिए सरकार से मिले. जगतार सिंह ने कहा कि ग्रामीण सरकार से कहे कि वो किसानों के साथ बातचीत बिना किसी शर्त के करे. तभी उनकी और हमारी समस्या का समाधान हो सकता है.