सोनीपत: पंजाब में किसानों द्वारा बीजेपी विधायक अरुण नारंग पर किए हमले का बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. मंगलवार को प्रदेशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से पंजाब के सीएम और किसानों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. बीजेपी के इस प्रदर्शन के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़िए:सिरसा में बीजेपी नेता और किसान हुए आमने-सामने
दरअसल, गोहाना में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की अध्यक्षता में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के बाद चढूनी ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक में फैसला लिया है कि बीजेपी जो किसानों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, उनके खिलाफ वो प्रदर्शन करेंगे.
अब किसानों ने किया BJP के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान ये भी पढ़िए:कृषि कानूनों की खामियां बताएगी किसानों की ये किताब!
चढूनी ने यहां पर ये साफ किया कि बीजेपी के खिलाफ ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में किसी तरह के लाठी-डंडे का प्रयोग नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी किसान नेताओं और आंदोलन को बदनाम करने की साजिश चर रही है, लेकिन अब किसान भी बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.