सोनीपत:तीन कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) लगातार जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा और हरियाणा के भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप में एक बार फिर से खींचतान बढ़ गई है. हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले होने वाली मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है. चढ़ूनी का कहना है कि पंजाब के 32 जत्थेबंदियों ने संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक पर एक तरह से कब्ज़ा कर लिया है.
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chaduni) ने कहा कि कल इन्होंने पंजाब की 4 जत्थेबंदियों को मीटिंग से बाहर निकाल दिया था. 32 जत्थेबंदियों के कई नेता मीटिंग में बैठ जाते हैं और हमारे लोगों को बाहर निकाल दिया जाता है. मेरे द्वारा डेरा बाबा नानक से जत्था लाने पर भी विवाद हुआ. अगर किसी की बेज़्ज़ती होगी तो मेरा फ़र्ज़ उनकी तरफदारी करना है, ये बेज़्ज़ती सहन नही होगी.