सोनीपत: बीजेपी के सांसद संजय भाटिया गोहाना के गढ़ी सराय वाल्मीकि आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने वाल्मीकि जागृति सेवा समिति के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में सांसद संजय भाटिया ने कहा कि जीवन में राजनीति सबकुछ नहीं होती है.
संजय भाटिया ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि भारतीय संस्कृति के आधार हैं. आज श्री राम का विश्व में जो वैभव है, वो महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के कारण संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज वो वीर जाति है, जिनके पूर्वजों ने आक्रान्ताओं से लोहा लिया और अपने सनातन धर्म पर अडिग रहे.
गोहाना: वाल्मीकि जागृति सेवा समिति की कार्यशाला में पहुंचे BJP सांसद संजय भाटिया ये भी पढ़िए:8 लाख किसानों को हरियाणा सरकार देगी 'पशु किसान क्रेडिट कार्ड', ये होगा फायदा
बता दें कि वाल्मीकि जागृति सेवा समिति ने एक कार्यशाला का आयोजन किया था, जिसमें सांसद संजय भाटिया पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वाल्मीकि और अन्य दलित समाज को समान भागीदारी देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साबित किया कि भाजपा सरकार वास्तव में विकास की दौड़ में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करती है. उन्होंने कहा कि वो यहां संत रमेश जी महाराज के दर्शन करने आए थे.