हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: कोरोना का बढ़ता प्रकोप, वार्डों और सरकारी दफ्तरों को किया जा रहा सैनेटाइज

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोहाना के सभी वार्डों व सरकारी दफ्तरों को सैनेटाइज करवाने का काम शुरू किया गया है ताकि कोरोना के बढ़ते मामलो को रोका जा सके.

सोनीपत
सोनीपत

By

Published : Apr 29, 2021, 5:07 PM IST

सोनीपत: गोहाना में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के चलते अब गोहाना नगर परिषद विभाग ने विभाग में आने वाले आम लोगों के लिए पब्लिक डीलिंग को बंद कर दिया है. इसके इलावा शहर के सभी वार्डों व सरकारी दफ्तरों को सैनेटाइज करवाने का काम शुरू किया गया है ताकि कोरोना के बढ़ते मामलो को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के डॉक्टर की आपबीती: सरकार नहीं कर पा रही ऑक्सीजन की सप्लाई, अधिकारी नहीं उठा रहे हैं फोन

नगर परिषद विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश वर्मा ने बताया जिस तरह से देश व प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है. पिछले कई दिनों में गोहाना में भी काफी मामले आ चुके है. इसी को देखते हुए अब यहाँ विभाग में आने वाले लोगों के लिए पब्लिक डीलिंग को बंद कर दिया गया है. अब कोई भी यहाँ अपने शिकायत या किसी अन्य काम के लिए आने वाला व्यक्ति बाहर से ही अपनी शिकायत दे कर जा सकता है.

ये भी पढ़ें- रोहतक के एकमात्र ऑक्सीजन प्लांट पर पुलिस का पहरा, खाली हाथ लौटने को मजबूर लोग

इसी के इलावा शहर के सभी 23 वार्डों में सैनेटाइज करवाने का काम किया जा रहा है जहां कोरोना के मामले ज्यादा है. पहले यहां पर घरों को सैनेटाइज करवाया जा रहा है और बाकि स्थानों व सरकारी दफ्तरों को भी सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है. रात के समय भी ये काम जारी रहेगा. इसके लिए शहर को अलग-अलग हिस्सों में बांट कर कर्मचारियों को काम सोपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details