सोनीपत:गोहाना नागरिक अस्पताल में कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए एक ट्रस्ट द्वारा टनल भेंट की गई है. इस टनल से गुजरने के दौरान पूरा शरीर का सैनिटाइजर हो जाएगा.
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा बतौर मुख्य अतिथि टनल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर रामचंद्र जागड़ा ने कहा कि कोरोना संकरण फैलने से रोकने के लिए टनल की अहम भूमिका रहेगी.
नागरिक अस्पताल में लगी सैनिटाइजेशन टनल हरियाणा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है कि सभी सरकारी विभागों के आगे ऐसी टनल मशीनें होनी चाहिए. जहां पर ज्यादा व्यक्तियों का आना जाना हो ऐसी टनल मशीन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कामयाब रहेंगी. उन्होंने सैनिटजेशन टनल लगाने के लिए ट्रस्ट को धन्यवाद किया.
आपको बता दें कि सोनीपत शहर में एक ट्रस्ट के द्वारा दो अलग-अलग जगह पर सैनिटजेशन टनल लगाई गई है. इस टनल के अंदर से गुजरने पर व्यक्ति का सैनिटाइज होगा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबादः कुम्हारों पर भी लॉकडाउन की मार, ठप हुआ मटके का कारोबार