सोनीपत: कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है, ऐसे में देश के सामने कईं चुनौतियां हैं. महामारी पर किसी तरह से काबू पाने में सरकार और प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है.
तमाम सरकारी विभाग के कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटियों पर डटे हुए हैं. सोनीपत में स्वास्थ्य विभाग और नगर-निगम के कर्मचारी जिलेभर में सैनिटाइजेशन के काम मे लगे हुए हैं.
कोरोना से बचने के लिए सोनीपत में जारी है सैनिटाइजेशन दिल्ली से मुरथल की दूरी महज 25 किलोमीटर है. मुरथल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. ऐसे में वाहनों अधिक की आवाजाही को देखते हुए यहां पर क्रेन इत्यादि जैसे वाहन यहां पर हर समय खड़े रहते हैं.
इन वाहनों के अलावा आस-पास के इलाकों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के वाहन भी यहां खड़े रहते हैं. नगर निगम के कर्मचारी इन वाहनों को दिन में कईं-कईं बार सैनिटाइज करते रहते हैं, ताकि कोई पुलिसकर्मी या अन्य लोग कोरोना की चपेट में ना आ जाएं.