सोनीपत: संगनी सहेली संस्था की तरफ से जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए. संगनी सहेली संगठन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में सोनीपत महिला थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान शारीरिक स्वच्छता का बहुत महत्व है. ऐसे में महिलाओं को कोरोना व अन्य बीमारियों से बचने के लिए मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग करना चाहिए.
पूनम ने बताया कि संस्था देश के नौ राज्यों में जरूरतमंद मजदूर महिलाओं को मासिक धर्म के समय स्वास्थ्य सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक बना रही है. इस वर्ष कोविड-19 कोरोना आपदा की वजह से महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही सैनिटरी नैपकिन भी बांटे जा रहे हैं.