लाइसेंस खत्म होने के बावजूद रेत खनन करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई. सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में इन दिनों रेत खनन कंपनियां सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगी रही हैं. रेत खनन के लिए हरियाणा सरकार द्वारा यमुना नदी में खनन कंपनियों को परमिशन दी है, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रही थी. कुछ कंपनियां करोड़ों रुपये बकाया होने के बावजूद खनन कर रहीं कंपनियों के खिलाफ खनन विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है.
लाइसेंस खत्म होने के बावजूद रेत खनन: लाइसेंस खत्म होने के बाद भी रेत स्टॉक से रेत उठान का कार्य भी कंपनी द्वारा जोरों पर था. जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग द्वारा तीन कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. श्री श्याम एंड कंपनी रेत के स्टॉक से 2 पोकलेन मशीन और एक डंपर जब्त किया है. वहीं, करोड़ों रुपये बकाया होने के चलते आनंद एंड कम्पनी और अल्टीमेट कंपनी को बर्खास्त किया गया है.
सोनीपत में रेत खनन कंपनियों पर खनन विभाग की कार्रवाई. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव मिमारपुर के पास श्री श्याम एंड कंपनी द्वारा यमुना नदी से रेत खनन कर रेत का एक बड़ा स्टॉक लगाया गया है. लेकिन, कंपनी द्वारा जो रेट स्टॉक का लाइसेंस लिया गया था, उसका समय समाप्त हो चुका था. लाइसेंस समाप्त होने के बावजूद भी कंपनी द्वारा रेत स्टॉक से रेत का उठान किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें:Sonipat Crime News: सोनीपत में पूर्व सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या, चुनावी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम
2 पोकलेन मशीन और 1 डंपर जब्त: खनन विभाग के अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग के अधिकारी अनिल और उसकी टीम के द्वारा जब रेत स्टॉक पर छापेमारी की गई तो वहां पर रेत का उठान किया जा रहा था. इसके बाद विभाग के द्वारा 2 पोकलेन मशीन और 1 डंपर जब्त किया गया है. इसी के साथ यमुना नदी में खनन करने वाली आनंद एंड कंपनी और अल्टीमेट कंपनी का करोड़ों रुपये बकाया राशि होने के कारण दोनों कंपनियों को बर्खास्त कर दिया गया.
गांव मिमारपुर में श्री श्याम एंड कंपनी द्वारा रेत का स्टॉक किया गया है, लेकिन उसका समय समाप्त हो चुका है. समय समाप्त होने के बाद भी रेत उठान का काम किया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कंपनी के रेत स्टॉक से दो पोकलेन मशीन और एक डंपर जब्त किया गया है. वहीं, आनंद एंड कंपनी और अल्टीमेट कंपनी को बर्खास्त किया गया है. दोनों कंपनियों पर करोड़ों रुपए बकाया राशि थी. - अनिल कुमार, खनन विभाग के अधिकारी
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में अवैध माइनिंग मामले में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, SP ने दी ये चेतावनी