सोनीपत:कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वार गठित पांच सदस्यीय कमेटी के सदस्य- किसान नेता अशोक धावले, युद्धवीर सिंह, शिवकुमार कक्का, गुरनाम सिंह चढूनी, बलबीर सिंह राजेवाल भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे हैं. सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा के संगठनों ने अब आंदोलन को खत्म करने की सहमति जताई है. सरकार ने किसान नेताओं को संशोधित ड्राफ्ट भेज कर सभी मांगें मान ली हैं.
सरकार ने किसान आन्दोलन के दौरान अलग अलग राज्यों में हुई एफआईआर को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की बात मान ली है. साथ ही एमएसपी पर बनने वाली कमेटी पर भी मोर्चा के प्रतिनिधि ही रहें इस पर भी सहमति बन गई है. इलेक्ट्रिसिटी बिल पर भी मोर्चा प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद ही इसे संसद में पेश किया जाएगा. साथ ही मुआवजे पर भी हरियाणा, यूपी तैयार हैं. हालांकि किसानों की मांग है कि पंजाब की तर्ज पर मुआवजा दिया जाए.
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाई गई इस बैठक से पहले किसान नेता अशोक धावले ने कहा कि आज सरकार का संशोधित ड्राफ्ट हमें मिला है. कुछ मांगों पर सरकार प्रगति की और बढ़ी है. इसके साथ ही अशोक धावले ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में पूरे मामले पर विचार विमर्श किया जाएगा. उसके बाद ही किसी नए निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.